अल्पसंख्यक मोर्चा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी एक दिवसीय दौरे पर इंदौर पहुंचे

अल्पसंख्यक मोर्चा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी  एक दिवसीय दौरे पर इंदौर पहुंचे

इंदौर : इंदौर में हज़रत नियाज़ अली सरकार  में अल्पसंख्यक मोर्चा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी चादर पैश करने पहुंचे साथ ही मेघावी छात्रों के लिए 

वक्फ़ शिक्षा स्कालरशिप  योजना के फॉर्म बाटे और मीडिया से रूबरू होकर कहा कि वक़्फ़ बार्ड एक ऐसा विभाग है जो सीधे मुस्लिम समाज से जुड़ा होता है फिर भी ना जाने क्यों समाज से इसे दूर ही रखा गया था पहली बार देखने में आ रहा है कि वक़्फ़ का सदुपियोग कितने बेहतर तरिके से किया जा रहा है।  


वक़्फ़ बार्ड की एक और पहल ने सबका दिल जीत लिया. मौका था तुकोजंग मस्जिद न्याज़ अली दरगाह पर वक़्फ़ बार्ड कमेंटी द्वारा 65 प्रतिशत अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को छात्रवृति के आवेदन जमा करने की योजना का शुभारंम अल्पसंख्यक राष्ट्रीय अध्याक्ष जमाल सिद्दीकी द्वारा किया गया.


उन्होंने अपने बयान में कहा कि इंदौर में वक्फ संपत्तियों को लेकर भूमाफिया ने जो कब्जे कर रखे  है उसको लेकर बहुत जल्दी एक बड़ी कार्रवाई की जाएगी। 


<iframe frameborder="0" src="//www.youtube.com/embed/QY_ZBixgGRE" width="640" height="360" class="note-video-clip"></iframe>

Files