सी जी में हारे विधायकों को बंगला खाली करने का नोटिस मिला, संसदीय कार्य विभाग ने बोला
प्रदेश के राज्यपाल हरिचंदन ने छठवीं विधानसभा गठन का नोटिस जारी कर दिया है। इसके साथ ही पांचवी विधानसभा का कार्यकाल खत्म हो गया। इसके साथ ही 2018 में निर्वाचित विधायकों की विधायकी भी खत्म हो गई है। हारे हुए विधायक अब पूर्व विधायक की श्रेणी में आ गए हैं। ऐसे में विधानसभा सचिवालय ने उन्हें बंगला खाली करने का नोटिस जारी किया है।
अफसरों ने बताया है कि 2018 में चुने गए पक्ष और विपक्ष के 50 से ज्यादा विधायकों को राजधानी में आवंटित विधायक आवास खाली कराने का निर्देश जारी कर दिया गया है।
सरकार बदलने के बाद आज प्रदेश में छठवीं विधानसभा गठन की नोटिस जारी कर दी गयी है । बता दें की यह नोटिस राज्यपाल हरिचन्दन ने जारी की है। पांचवी विधानसभा का कार्यकाल खतम होने के साथ हीं 2018 में निर्वाचित हुए सभी विधायक की सभी तरह की सुविधायें खतम कर दी गईं हैं । अब चुनाव हारे हुए सभी विधायक पूर्व विधायक की श्रेणी में आ गयें हैं ।
विधानसभा सचिवालय ने हारने वाले सभी विधायकों को विधायक आवास खाली करने का भी नोटिस जारी कर दिया है।
अफसरों ने बताया है कि वहीं मकान अब नए विधायकों को आवंटित किया जाएगा । इधर, सिविल लाइन स्थित मंत्रियों के आवास भी खाली होने शुरू हो गये हैं। मंत्री मोहम्मद अकबर ने सबसे पहला अपना सरकारी बंगला खाली कर दिया है।
बता दें कि कुछ पूर्व मंत्री अभी भी बंगला खाली करने के मूड में नहीं हैं,इस वजह से उन्होंने बंगले के बाहर पूर्व मंत्री लिखा दिया है ।
Files
What's Your Reaction?






