हाईटेंशन पर 'हाईवोल्टेज' ड्रामा !

Aug 4, 2023 - 11:57
 0  1
हाईटेंशन पर 'हाईवोल्टेज' ड्रामा !

छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के कोडगार गांव में प्रेमी-प्रेमिका का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलागुरुवार शाम को गुस्साई शादीशुदा प्रेमिका पहले हाईटेंशन टावर पर चढ़ गई, इसके बाद उसे मनाने के लिए उसका प्रेमी भी उसके पीछे-पीछे टावर पर चढ़ गयाबता दे कि गौरेला थाना क्षेत्र के नेवरी नवापारा की रहने वाली अनीता भैना का पति से अलग होने के बाद मुकेश के साथ अफेयर चल रहा था....कुछ दिनों पहले ही अनीता अपने प्रेमी के साथ रहने के लिए कोडगार गांव आई थी...दोनों एक साथ एक ही घर में रह रहे थे...लेकिन गुरुवार को दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई...इससे नाराज होकर महिला हाईटेंशन टावर पर जाकर बैठ गई...इधर हाईटेंशन टावर पर महिला के चढ़ने की बात गांव में फैल गई...धीरे-धीरे वहां बड़ी संख्या में गांववाले इकट्ठा हो गए...इस बीच प्रेमी मुकेश भैना भी टावर के पास पहुंचा...वो अनीता को देखते ही पहचान गया और उसे मनाने के लिए वो भी हाईटेंशन टावर पर एकदम ऊंचाई पर चढ़ गया...बहुत कोशिशों के बाद प्रेमिका थोड़ा सा नीचे उतरी...दोनों प्रेमी-प्रेमिका टावर के बीच में आकर बैठ गए...यहां भी दोनों के बीच मान-मनौव्वल चलता रहा...जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी...सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और समझा-बुझाकर दोनों प्रेमी-प्रेमिका को हाईटेंशन टावर से नीचे उतारा...।






Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow