सरोज के सवाल पर सियासत

सरोज के सवाल पर सियासत

छत्तीसगढ़ से राज्यसभा सांसद और बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सांसद सरोज पांडेय ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे से 9 सवाल पूछे हैं...

1.भारत जोड़ो यात्रा निकलने वालों को भारत शब्द से आप्पति क्यों

2. क्या जन्माष्टमी के पर्व पर गायों की मौत पर माफी मांगेंगे

3.उदयनिधी स्टालिन के बयान पर माफी मांगेंगे

4. राजस्थान में महिलाओं के साथ अत्याचार पर अशोक गहलोत को सीएम भूपेश चिट्ठी लिखेंगे

5.सुकमा में बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म कर माफी मांगेंगे

6.छत्तीसगढ़ में लगातार हो रही दुष्कर्म की घटनाओं पर माफी मांगेंगे

7.खड़गे जी को यह बताना चाहिए कि सुपर सीएम कौन है

8.छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार के मुद्दे पर मलिकार्जुन खड़गे क्या कहेंगे जवाब चाहिए

9.शराब पीने से 8 लोगो की मौत हुई है इस पर मलिकार्जुन खड़गे क्या कहेंगे, जवाब चाहिए

इसका जवाब में प्रदेश सरकार के मंत्री अमरजीत भगत ने कहा बहन सरोज पांडे से आग्रह है कि पीएम मोदी जी से भी प्रश्न पूछ लेना चाहिए,

युवाओं को 2 करोड़ नौकरी कब देंगे

देश असुरक्षित है, मणिपुर में आग लगा है

आदिवासी सुरक्षा को लेकर सवाल पूछ रहे है

जो सत्ता में रहते है, उसी से सवाल पूछा जाता है...

कुल मिलाकर छत्तीसगढ़ में सवाल पर सवाल और सियासत जारी है.... 

Files