MP में क्या है मौसम का हाल,कहां बारिश का अलर्ट

मध्य प्रदेश में नए सिस्टम एक्टिव होने के चलते पूरे प्रदेश में भारी बारिश हो रही है... मौसम विभाग ने मंडला और जबलपुर सहित मध्य प्रदेश के 7 जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है... रीवा, शहडोल, जबलपुर, सागर संभागों के जिलों में भारी बारिश के आसार है बाकि के शेष संभागों में मध्यम बारिश हो सकती है... इसके अलावा मौसम विभाग ने बाकि के 11 जिलों में मध्यम से भारी वर्षा के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। जिसमें भोपाल, बैतूल, अलीराजपुर समेत कई जिलों शामिल है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में रेनफॉल एक्टिविटी में कमी आ सकती है। इसके अलावा मौसम विभाग ने बारिश में एहतियात के तौर पर बिना काम के घर से ना निकलने की बात कही है। ऐसे मौसम में बिजली गिरने की भी संभावना है जिसके चलते मौसम विभाग ने सावधानी बरतने की भी अपील की है।
Files
What's Your Reaction?






