कूनो में चीतों को लेकर सरकार की क्या तैयारी ?

कूनो में चीतों को लेकर  सरकार की क्या तैयारी ?

श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क में चीतों की लगातार मौत के बाद भी केंद्र और राज्य सरकार चीता एक्शन प्लान पर कायम रहेंगी...बारिश के सीजन में चीतों को कालर आईडी हटाकर बाड़ों में रखा जाएगा...सर्दी के मौसम में एक बार फिर उन्हें खुले जंगल में छोड़ने के प्रयास होंगे...इसके लिए फिर से कालर आईडी लगाई जाएंगी...हालांकि ऐसा कोई भी निर्णय परिस्थितियों को देखकर ही लिया जाएगा...चीता एक्शन प्लान में स्पष्ट है कि एक साल में 50 प्रतिशत चीते जिंदा बचते हैं तो परियोजना सफल मानी जाएगी...वन अधिकारियों के मुताबिकअगली सर्दी तक स्थिति में सुधार आएगा और यहां पैदा होने वाले शावक जब एक साल के हो जाएंगे तो परियोजना सफलता की ओर बढ़ेगी...इसलिए एक्शन प्लान के अनुसार चीता परियोजना पर काम होता रहेगा..

Files