MP के 28 जिलों में अलर्ट, जानिये आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम

मध्यप्रदेश में
बीते दो दिन से बारिश का दौर जारी है...जबलपुर, शहडोल, रीवा और सागर संभाग में बारिश हो रही है...वहीं भोपाल, इंदौर, उज्जैन और ग्वालियर-चंबल
संभाग के जिलों में भी मानसून का ब्रेक हट गया है...आज प्रदेश के 28 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट है...
सीनियर मौसम
वैज्ञानिक डॉ. वेदप्रकाश सिंह ने बताया कि बंगाल की खाड़ी के उत्तरी हिस्से में लो
प्रेशर एरिया डेवलप हुआ है...इससे पूर्वी हवाएं मध्यप्रदेश में एक्टिव हैं। यह
सिस्टम छत्तीसगढ़ की ओर बढ़ेगा...इस वजह से पश्चिमी हिस्से उज्जैन, इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, चंबल संभाग में
मध्यम से भारी बारिश हो सकती है...
कैसा रहेगा आपके
शहर मौसम ?
भोपाल में तेज बारिश होने का अलर्ट है...तो इंदौर में बारिश का दौर
रहेगा.. ग्वालियर में तेज बारिश हो सकती है...जबलपुर में शहर और जिले के साथ संभाग के जिलों में भी कहीं-कहीं तेज
बारिश हो सकती है..वहीं मंदसौर, नीमच, सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी में बारिश
के आसार नहीं हैं...