ईदगाह पर अता कराई ईद उल फितर की नमाज अमन-चैन, भाईचारे के लिए उठे हजारों हाथ

Apr 12, 2024 - 15:56
 0  1
ईदगाह पर अता कराई ईद उल फितर की नमाज  अमन-चैन, भाईचारे के लिए उठे हजारों हाथ

अनमोल संदेश, रायसेन

पवित्र माह रमजान के 30 दिनों के रोजों के बाद ईद उल फितर का त्यौहार मुस्लिम समुदाय द्वारा बड़े ही उत्साह और धूमधाम और हर्षोल्लास  के साथ मनाया गया। सुबह 9 बजे मीठी ईद की विशेष नमाज सांची रोड स्थित ईदगाह पर कराई गई ।जिसमें मुस्लिम समाज के छोटे-बड़े और बुजुर्गों ने अल्लाह ताला की इबादत के पवित्र माह रमजान की दुआ मांगी ।जिसमें अच्छे मार्गों पर चलने इंसानियत नेकी का पैगाम देने,अच्छी बारिश फसलों की बंपर पैदावार भाईचारे अमन चैन को कायम रखने की दोनों हाथ उठाकर दुआ मांगी ।इसके बाद ईद मिलन का सिलसिला एक दूसरे को गले मिलकर चलता रहा और ईद की दिली मुबारकबाद दी। इस अवसर पर कलेक्टर अरविंद दुबे एसपी विकाश कुमार शाहवाल ,एएसपी कमलेश कुमार खरगपुसे सहित एसडीएम पीसी शाक्य ,तहसीलदार नरेंद्र सिंह राजपूत और थाना कोतवाली टीआई संदीप चौरसिया ने भी मुस्लिम समुदाय के लोगों को हाथ मिलाकर ईद की बधाई और शुभकामनाएं दी। बाजार में मुस्लिम समाज के लोगों से मिठाई इत्र और अन्य सामग्री की जमकर खरीदी की। ईद की खुशी में रायसेन के बाजार में काफी चहलपहल और रौनक बनी रही। मुस्लिम समाज के लोगों ने गरीबों और यतीमोंको खैरात और मिठाई आदि देकर ईद की खुशी में शामिल किया। मुस्लिम समाज के लोगों ने छोटे बच्चों को ईदी और नगदी रुपये और उपहार देकर खुश किया।


Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow