मनकामनेश्वर महादेव मंदिर में की पूजा भगवान चित्रगुप्त के बिना मानव का उद्धार संभव नहीं: यादव

अनमोल संदेश, करोंद
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मंगलवार को लालघाटी स्थित चित्रगुप्त धाम श्री मनकामनेश्वर महादेव नेवरी मंदिर के कार्यक्रम में शामिल हुए। यहां पर मुख्यमंत्री ने भगवान मनकामनेश्वर महादेव की पूजा, अर्चना की। वहीं, उन्होंने कहा कि जीवन का लेखा-जोखा रखने वाले भगवान श्री चित्रगुप्त के बिना मानव का उद्धार सम्भव नहीं हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले समय में हम इस तीर्थ को और विकसित करेंगे। सभी को भगवान चित्रगुप्त जयंती की बधाई देता हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे देश में धार्मिक जगह को बढ़ावा दे रहे हैं। आने वाले समय में नेवरी का मंदिर भोपाल की पहचान बनेगा।
वहीं, कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि कायस्थ समाज कलम दवात की पूजा करते हुए समाज की एकता के साथ संपूर्ण हिंदू धर्म की एकता के लिए कार्य करें। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कायस्थ समाज के लोग शामिल हुए।