बैठक में वर्चुअल जुड़े नाथ, वर्मा बोले-छिंदवाड़ा विधायकों की दुनिया अलग

Feb 21, 2024 - 12:16
 0  1
बैठक में वर्चुअल जुड़े नाथ, वर्मा बोले-छिंदवाड़ा विधायकों की दुनिया अलग

अनमोल संदेश, भोपाल

राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा की तैयारियों को लेकर मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में बैठक हुई। इसमें यात्रा के लिए बनाई गई समितियों के सदस्यों से चर्चा की गई। बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, दिग्विजय सिंह और राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े। बैठक में छिंदवाड़ा जिले के कांग्रेस विधायक शामिल नहीं हुए। बैठक के बाद पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा-छिंदवाड़ा के विधायकों की दुनिया अलग है। जब कमलनाथ अध्यक्ष थे, तब भी वे बैठकों में नहीं आते थे। वहीं, कमलनाथ के दिल्ली एपिसोड पर भी अपनी बात रखी। राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा 2 मार्च को राजस्थान के धौलपुर से मप्र के मुरैना में एंट्री करेगी। यह यात्रा 5 दिन मप्र में रहकर 6 मार्च को सैलाना होते हुए राजस्थान के बाड़मेर जिले की सीमा में प्रवेश करेगी।


बैठक में नहीं पहुंचे कांग्रेस के कई नेता

कांग्रेस के कई दिग्गज नेता नहीं पहुंचे हैं। इनमें विजयपुर विधायक रामनिवास रावत, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल, डॉ. गोविंद सिंह, मुरैना विधायक दिनेश गुर्जर, जयवर्धन सिंह, राजेंद्र सिंह शामिल हैं।


3 शहरों में हो सकती हैं बड़ी सभाएं

कांग्रेस नेताओं की मानें तो यात्रा के मप्र पड़ाव के दौरान राहुल गांधी की तीन शहरों में बड़ी सभाएं हो सकती हैं। इनमें ग्वालियर, ब्यावरा और रतलाम शामिल हैं। हालांकि, सभाओं के स्थानों को लेकर अंतिम चर्चा होनी बाकी है।


कमलनाथ हमारे नेता हैं, आगे भी कांग्रेस में रहेंगे: सज्जन 

बैठक से पहले सज्जन सिंह वर्मा ने कमलनाथ को लेकर दो दिनों तक चले एपिसोड पर कहा कि कमलनाथ हमारे नेता हैं, वे कल भी कांग्रेस में थे, आज भी हैं और आगे भी रहेंगे। जहां कमलनाथ रहेंगे, सज्जन सिंह वर्मा उनके साथ रहेगा। भाजपा नेताओं के बयान पर पलटवार करते हुए कहा- भाजपा नेताओं के दरवाजों में दीमक लग गई, वे सड़ गए हैं। कमलनाथ को चेस्ट पेन हुआ था, जिसकी वजह से वे अपना कार्यक्रम कैंसिल कर दिल्ली पहुंचे थे। वहीं, आज की मीटिंग में शामिल नहीं होने पर सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि वह बेंगलुरु गए हुए हैं, उनको पॉलिटिकल मीटिंग की ड्यूटी दी गई है।  


जीतू पटवारी बोले-महाकाल के दर्शन करेंगे राहुल गांधी

प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने भी बताया कि मप्र में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान राहुल गांधी बाबा महाकाल के दर्शन करेंगे। उनकी यात्रा को लेकर हुई बैठक में पूर्व पीसीसी चीफ कमलनाथ समेत कांग्रेस के सभी बड़े नेता बैठक में शामिल हुए हैं। जो विधायक और नेता भोपाल नहीं आ सकें, वे वर्चुअली जुड़े थे। वहीं, कांग्रेस प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह ने कहा कि यात्रा को लेकर पूरी रूपरेखा तैयार हो गई है। मध्य प्रदेश में राहुल गांधी किसान, युवा, बेरोजगार, आदिवासियों से संवाद करेंगे।

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow