सायबर सेल ने गुम मोबाइलों को उनके मालिकों को लौटाया

सायबर सेल ने गुम मोबाइलों को उनके मालिकों को लौटाया

बुरहानुपर। पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर देवेंद्र कुमार पाटीदार के नेतृत्व में जिला सायबर सेल अपराधियों तक पहुंचने में तकनीकी सहायता देने के साथ-साथ गुम मोबाइलों को ट्रेस करने का कार्य भी कर रही है। सायबर सेल ने पिछले 06 माह की अवधि के दौरान गुम हुए करीबन 08 लाख कीमत के 51 मोबाइलों को ट्रेस किया है।  ट्रेस किए गए मोबाइल उनके मालिकों को पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा लौटाए जा रहे है। ट्रेस किए गए मोबाइलों में 10000 से लेकर 30000 तक के महंगे एंड्रॉयड मोबाइल शामिल हैं। ट्रेस किए गए कई मोबाइल पढ़ाई करने वाले छात्रों के हैं। 

Files