नगर पालिका में फिर डीजल घोटाले की आहट

अनमोल संदेश, धार
मध्यप्रदेश में एक ऐसी नगर पालिका है जिसमें आए दिन कोई न कोई घोटाला उजागर होता ही रहता है। बात करें बीते दिनों की तो नगर पालिका धार के घोटाला की लंबी लिस्ट सूचना के अधिकार में निकाल कर उजागर भी की जा चुकी है जिसमें बारिश के समय मे टैंकरो से पौधों को कलेक्टर बंगले में पानी देने का मामला भी शुमार हो चुका है।
धार नगर पालिका घोटाले की नगर पालिका में तब्दील होती जा रही है? जहाँ एक बार फिर वाहनों में डाले जाने वाले डीजल घोटाले की आहट दबे पांव अपने पांव पसार रही है। आपको बता दें धार नगर पालिका में 30 वार्ड हैं। इन वार्डों से घर-घर जाकर कचरा उठाने के लिए कचरा वाहन नगर पालिका में मौजूद है जिसमें 2 महीने पूर्व भी नए कचरा वाहन खरीदे गए हैं। परंतु यहाँ वाहन पुराना हो या नया दोनों की खासियत यह है कि बहुत कम ऐसे कचरा वाहन है जिन पर वाहनों के नंबर अंकित किए गए जिसमें अधिकतर वाहन बिना नंबर के ही बिना रोकटोक धार नगर के वार्डों में दौड़े जा रहे हैं। जिसमें किस प्रकार ईंधन की पूर्ति पर्याप्त मात्रा में की जाती है इस पर अब सवाल खड़ा होने लगा है। कुछ दिन पूर्व ही नगर पालिका धार में हुई बजट की बैठक के दौरान नेता प्रतिपक्ष कचरा वाहनों में डाले जाने वाले डीजल को लेकर वाहन प्रभारी की टांग खींचते नजर आए थे।