सीबीएसई बोर्ड के10वीं-12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित

नरसिंहपुर। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई द्वारा सत्र 2023-24 के कक्षा 10वीं एवं 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए। जिनमें पीएम केंद्रीय विद्यालय नरसिंहपुर का कक्षा 12वीं कक्षा 10वीं का कुल परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। इसमें कक्षा 12वीं से वाणिज्य संकाय की छात्रा हर्षिता नामदेव 95.20 प्रतिशत एवं कक्षा 10वीं से प्रिंसका लोधी 92.6 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय की टॉपर रहीं। कक्षा 12वीं में विज्ञान संकाय में प्रथम स्थान मो. सोहेल उस्मानी. 82 प्रतिशत, द्वितीय स्थान अक्षांशा साहू, 80.80 प्रतिशत एवं तृतीय स्थान शुभी बुनकर ने प्रतिशत प्राप्त किए। इसी क्रम में व्याणिज्य संकाय में प्रथम स्थान हर्षिता नामदेव, द्वितीय स्थान अभिनव लोधी. 94 प्रतिशत एवं स्थान पर श्रुति अग्रवाल ने प्रिसिका लोधी, करिश्मा श्रीवास्तव 77 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। कक्षा 10वीं में प्रथम स्थान प्रिंसिका लोधी 92.60 प्रतिशत, द्वितीय स्थान सौम्या साहू, 91.60 प्रतिशत एवं तृतीय स्थान विकास चौधरी. 89.20 प्रतिशत ने प्राप्त किया है।
Files
What's Your Reaction?






