ब्रह्माकुमारीज सेवा केंद्र का आयोजन

ब्रह्माकुमारीज सेवा केंद्र का आयोजन
अनमोल संदेश, संतनगर
विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर संतनगर में ब्रह्माकुमारीज सेवा केंद्र ने रैली निकाली, जो मुख्य मार्गों से गुजरी। नागरिकों से तंबाकू का सेवन न करने और स्कूल, कॉलेजों के पास पान एवं किराना की दुकान वालों से तंबाकू उत्पाद न बेचने का आग्रह किया गया। केन्द्र की संचालिका ब्रह्माकुमारी प्रीती दीदी, दीप्ति दीदी ने लोगों को शरीर एवं पर्यावरण को दूषित न करने का संकल्प भी दिलाया। ब्रह्माकुमारी मिशन के कार्यकर्ताओं से दुकानदारों ने अपनी दुकानों पर तंबाकू उत्पादों की बिक्री नहीं करने का वादा किया। रैली में मोहन भाई, किरण बहन, मधु बहन, मीणा बहन, भावना बहन, जानकी बहन, राज भाई, नशा मुक्ति अभियान के प्रभारी बीके विजय अय्यर एवं अन्य कार्यकर्ता शामिल थे।