छोला मंदिर इलाके की घटना, पीडि़त युवक का वीडियो वायरल , रुपए लेनदेन के विवाद में युवक को बेहरमी से पीटा, सिर फोड़ा

अनमोल संदेश, भोपाल
छोला मंदिर थाना इलाके में रुपयों की उधारी वसूलने के लिए एक युवक को लोहे के पाइप से बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है। घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होने के बाद पुलिस ने मामले पर संज्ञान लेते हुए दोनों पक्षों को थाने बुलाया।
आरोपी पक्ष के खिलाफ कार्रवाई की है। हालांकि थाने पहुंचने के बाद पीडि़त युवक ने स्वीकार किया कि उसका नशे की हालत में झगड़ा हुआ था। उसे सिर में चोट कैसे लगी, इस बात का पता नहीं है।
गुरुवार सुबह इंटरनेट मीडिया पर एक युवक का वीडियो प्रसारित हुआ। वीडियो में कपिल नाम का युवक सिर में लगी चोट दिखाते हुए बोल रहा है कि बुधवार को वह शंकर नगर में घूम रहा था, तभी ढोल बजाने का काम करने वाले बंटी नाम के व्यक्ति ने उधारी के 11 हजार रुपए वापस मांगे। उसने जब रुपए अभी नहीं होने की बात कही, तो बंटी और उसके साथियों ने मारपीट शुरू कर दी। सिर में लोहे का पाइप लगने से उसके सिर से खून बहने लगा था। वह किसी तरह उनके चंगुल से छूटकर जान बचा पाया।
अनमोल संदेश, भोपाल
छोला मंदिर थाना इलाके में रुपयों की उधारी वसूलने के लिए एक युवक को लोहे के पाइप से बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है। घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होने के बाद पुलिस ने मामले पर संज्ञान लेते हुए दोनों पक्षों को थाने बुलाया।
आरोपी पक्ष के खिलाफ कार्रवाई की है। हालांकि थाने पहुंचने के बाद पीडि़त युवक ने स्वीकार किया कि उसका नशे की हालत में झगड़ा हुआ था। उसे सिर में चोट कैसे लगी, इस बात का पता नहीं है।
गुरुवार सुबह इंटरनेट मीडिया पर एक युवक का वीडियो प्रसारित हुआ। वीडियो में कपिल नाम का युवक सिर में लगी चोट दिखाते हुए बोल रहा है कि बुधवार को वह शंकर नगर में घूम रहा था, तभी ढोल बजाने का काम करने वाले बंटी नाम के व्यक्ति ने उधारी के 11 हजार रुपए वापस मांगे। उसने जब रुपए अभी नहीं होने की बात कही, तो बंटी और उसके साथियों ने मारपीट शुरू कर दी। सिर में लोहे का पाइप लगने से उसके सिर से खून बहने लगा था। वह किसी तरह उनके चंगुल से छूटकर जान बचा पाया।
बदमाशों ने दो युवकों पर चाकू से किया हमला
ऐशबाग के फूटी बावड़ी क्षेत्र में बाइक देने से मना करने पर चार बदमाशों ने दो लोगों पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। बाद में घायल की शिकायत पर आरोपितों पर हत्या के प्रयास की धाराओं में एफआइआर दर्ज की गई। पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है।
यह है मामला: पुलिस के मुताबिक फिरोज खान (18) ऐशबाग में रहता है। बुधवार दोपहर वह अपने दोस्त रवि कुशवाहा के साथ फूटी बावड़ी के पास चाय की गुमठी पर चाय पी रहा था। वहां पर उसी मोहल्ले के रहने वाले निखिल ने रवि से बाइक मांगी तो उसने मना कर दिया। बाद में नाराज होकर निखिल, अमन, जल्ला वायरस और अरबाज नाडा ने रवि और उसके दोस्त फिरोज को रास्ते में रोक लिया। इतना ही नहीं, आरोपितों ने दोनों के साथ जमकर मारपीट कर चाकू से हमला कर दिया और फरार हो गए।
Files
What's Your Reaction?






