नमामि गंगे परियोजना: 10 दिन तक चलेगा अभियान

Jun 1, 2024 - 13:21
 0  1
नमामि गंगे परियोजना: 10 दिन तक चलेगा अभियान

 जन अभियान परिषद की समन्वय बैठक 

अनमोल संदेश,औबेदुल्लागंज

गौहरगंज में नमामि गंगे परियोजना को लेकर एसडीएम मनीष तिवारी एवं जअप की ब्लॉक समन्वयक निशा बहेकार ने मप्र जन अभियान परिषद की नवांकुर संस्थाओं, ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों एवं मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व विकास पाठ्यक्रम के परामर्शदाताओं की समन्वय बैठक ली। 

बैठक में 1 जून से 5 जून तक चलने वाले नमामि गंगे अभियान को लेकर क्षेत्र के सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों को इस अभियान में अधिक से अधिक सहभागी बनाने के लिए विचार-विमर्श किया गया।  पर्यावरण दिवस पर गोदर नदी पर संगोष्ठी का आयोजन कर इस अभियान की शुरुआत की जाएगी। क्षेत्र के कुओं, बावडिय़ों, तालाबों के उत्थान को लेकर 10 दिन तक जन जागरण अभियान चलाया जाएगा। नगर एवं ग्रामीण अंचलों में प्रशासन के सहयोग से जल स्रोतों पर श्रमदान कार्यक्रम आयोजित होंगे।  बैठक के दौरान एसडीएम ने परिषद की समितियों के कार्य को गंभीरता से समझते हुए ग्राम एवं नगर विकास समितियों को जल जीवन मिशन के साथ तकनीकी रूप से पानी के बचाव एवं वितरण कार्य में जोडऩे की बात कही गई। 

परिषद से जुड़े छोटे एनजीओ को सीएसआर गतिविधि से जोड़कर  लघु उद्यम एवं शासकीय प्रोजेक्ट से जोडऩे पर भी मंथन किया गया।  इस दौरान नंवाकुर संस्था से सुनील सेरिया, बारेलाल नायक,वीर सिंह चौहान,ओमप्रकाश चौहान, परामर्शदाता अजय मालवीय, प्रेमनारायण सोनी, आदि शामिल थे।

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow