तीर्थ यात्रियों पर हमले के खिलाफ बजरंग दल आज करेगा प्रदर्शन

Jun 12, 2024 - 12:52
 0  1
तीर्थ यात्रियों पर हमले के खिलाफ बजरंग दल आज करेगा प्रदर्शन

अनमोल संदेश, भोपाल

विश्व हिंदू परिषद की युवा इकाई बजरंग दल बुधवार को देश के सभी जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन करेगी। विश्व हिन्दू परिषद के केंद्रीय संगठन महामंत्री मिलिंद परांडे ने कहा है कि देश की नई सरकार के शपथ ग्रहण के दिन तीर्थ यात्रियों पर पाक प्रायोजित आतंकी हमले किए गए थे। इस हमले में बलिदान हुए तीर्थ यात्रियों को श्रद्धांजलि तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना के साथ जिहादी आतंकवाद का पुतला दहन कर राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन स्थानीय कलेक्टरों के माध्यम से दिया जाएगा। परांडे ने कहा कि जिहादी मानसिकता के पैर पश्चिम बंगाल, असम में भी फैल रहे हैं, जो देश के लोकतंत्र के लिए बड़ा खतरा है। विहिप में जम्मू कश्मीर में एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है और सहयोग कर रहे हैं। देश भर में समाज में जागरण के लिए बुधवार को प्रदर्शन किया जाएगा। जिस दिन मोदी सरकार शपथ ले रही थी, उसी दिन ऐसी घटना होना आतंकवाद के सर उठाने की कुत्सित मानसिकता है। इसका विरोध करने के लिए ही यह प्रदर्शन हो रहा है। गौरतलब है कि 9 जून की शाम को जम्मू-कश्मीर में बस पर किए गए हमले के बाद दस तीर्थ यात्रियों की मौत हो गई थी। 

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow