महिलाओं को लिए एक योजना,हेस्थ सेक्टर में होंगी भर्ती...

Sep 9, 2023 - 08:46
 0  1
महिलाओं को लिए एक योजना,हेस्थ सेक्टर में होंगी भर्ती...

मध्यप्रदेश की शिवराज कैबिनेट की बैठक में शनिवार को कई प्रस्तावों को मंजूरी मिली है...मध्यप्रदेश में हेल्थ और एजुकेशन सेक्टर में 435 नए पद भरे जाएंगेसाथ ही 'मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना' को भी मंजूरी दी गई है...यह योजना पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग के तहत काम करेगी...जिन्हें PM आवास योजना में मकान नहीं मिल पाए, उन्हें इस योजना के तहत मकान दिए जाएंगे...हेल्थ और एजुकेशन सेक्टर में 435 नए पद भरे जाएंगे...

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि अतिथि शिक्षकों का मानदेय बढ़ाने पर भी फैसला हुआ है। वर्ग एक को 9 से 18 हजार रुपए, वर्ग दो को 7 से 14 हजार रुपए और वर्ग तीन को 5 से बढ़ाकर 10 हजार रुपए मानदेय दिया जाएगा। 4.5 हजार अतिथि शिक्षकों को लाभ होगा...

इन प्रस्तावों पर मुहर

भोपाल में सिविल अस्पताल 300 बिस्तर का होगा, 195 नए पद भरे जाएंगे

6 नए सरकारी कॉलेज खोले जाएंगे। इनके लिए 240 नए पद सृजित किए जाएंगे।

ये कॉलेज उमरिया के बिलासपुर और भरेवा, नरसिंहपुर के सालीचौका, नर्मदापुरम के शिवपुर, सीहोर के चकल्दी और हरदा के रेहटगांव में खुलेंगे।

केन-बेतवा के डूब प्रभावित 22 गांवों को 6700 परिवार को विशेष पैकेज दिया गया

प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के रसोइये का मानदेय 2 हजार रुपए से बढ़ाकर 4 हजार रुपए प्रतिमाह किया गया।

मेधावी विद्यार्थी योजना के तहत अब JEE की कटऑफ रैंक 1.5 लाख के नीचे वाले विद्यार्थियों को भी इसका लाभ मिलेगा।

लाड़ली बहना योजना के तहत 450 के सिलेंडर देने की घोषणा की गई थी। सब्सिडी मिलेगा वापस।

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow