PRESS के बहाने राहुल का मोदी पर निशाना

देश की राजधानी में G20 समिट चल रही है...कई देशों के
राष्ट्राध्यक्ष इसमें शामिल हैं...इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार
पर हमला बोला है...उन्होने ट्वीट किया...कि अमेरिका
से राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ पत्रकार आए हैं। ये पत्रकार PM मोदी और जो
बाइडन से सवाल करना चाहते थे। अमेरिका की सरकार सवालों के लिए तैयार थी, लेकिन मोदी
सरकार ने पत्रकारों को सवाल पूछने की इजाजत नहीं दी। वर्ल्ड प्रेस
फ्रीडम इंडेक्स में भारत 161 नंबर पर है, 180 देशों की लिस्ट में। ये रैंकिंग साल दर साल गिरती जा रही है…