शिक्षा के जान की बाजी

कोरबा के पाली ब्लॉक से
बेहद खतरनाक तस्वीर सामने आई है…स्कूली बच्चे
उफनती नदी को पार कर रहे हैं। दरअसल ये तस्वीर जिला मुख्यालय से करीब 50 किलोमीटर
दूर ग्राम पंचायत बतरा की है। गांव से गुजरे खारुन नदी में पुल नही होनें के कारण
पंचायत के दो गांव टापू में तब्दील हो जाते है। नदियापार और कुंभीपानी के 30 बच्चे
इसी तरह नदी में तैरकर लहरापारा बस्ती स्थित मिडिल स्कूल पहुंचते हैं…पिछले दो दशक से पुल की मांग की जा रही है
लेकिन अब तक कोई पहल नहीं की गई। बारिश के मौसम में इसी तरह बच्चे जान जोखिम में
डालकर नदी पार कर स्कूल पहुंचते हैं…