किसने कराया जन आशीर्वाद यात्रा पर हमला ?

किसने कराया जन आशीर्वाद यात्रा पर हमला ?

मध्यप्रदेश में फिर से सत्ता के लिए बीजेपी जनआशीर्वाद यात्रा निकाल रही है...लेकिन मंगलवार को नीमच में बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा पर हमला हो गया...बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं को लेकर यात्रा को घेर लिया...करीब 100 से 150 लोग यात्रा के सामने आ गए...और अचानक यात्रा पर पथराव शुरू हो गया...बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने सड़क पर पत्थर पहले से जमा कर रखे थे...यात्रा पर हमले की वजह चीता प्रोजेक्ट को लेकर विरोध भी बताया जा रहा है। दरअसल, वन विभाग प्रोजेक्ट के तहत जंगल में फेंसिंग कर रहा है। जिससे ग्रामीणों के पशुओं को आने-जाने नहीं दिया जा रहा है। इसी बात को लेकर ग्रामीण भड़क गए...फिलहाल पुलिस ने 19 लोगों को नामजद आरोपी बनाया है...और अब तक भेरूलाल सहित 6 आरोपी की गिरफ्तारी हो चुकी है...


घटना के बाद सियासत भी शुरू हो गई है...बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस पर हमले का आरोप लगाया है...बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कांग्रेस की यात्रा की सफलता से घबरा गई है...इसलिए यात्रा बाधित करने की कोशिश कर रही है...लेकिन हम रुकने वाले नहीं हैं...जरूरत पड़ी तो पैदल भी चलेंगे...वहीं जवाब में पीसीसी चीफ कमलनाथ ने ट्वीट किया...समाज के हर वर्ग का उत्पीड़न करने के बाद भी शिवराज सरकार को लगता है कि जनता उन पर पत्थर नहीं, फूल बरसाएगी। 18 साल के शासन में जनता को जो दिया है, जनता उसी को मय ब्याज के लौटाने को तत्पर है।

कमलनाथ ने लिखा कि मैं जनभावनाओं को भली-भांति समझता हूं, लेकिन फिर भी मध्यप्रदेश की सम्मानित जनता से मेरा अनुरोध है कि विरोध को लोकतांत्रिक तरीके में रखें और अपराधियों को दंडित करने का काम न्यायालय को ही करने दें...

 

Files