9 लाख बच्चों को लगेगा जापानी बुखार का संक्रमण निरोधी टीका

Feb 21, 2024 - 11:35
 0  1
9 लाख बच्चों को लगेगा जापानी बुखार का संक्रमण निरोधी टीका

अनमोल संदेश, भोपाल

राजधानी में जापानी बुखार अर्थात मस्तिष्क बुखार के संक्रमण से बचाने के लिए 1 से 15 साल की उम्र के बच्चों को जेपेनीज इंसेफेलाइटिस का टीका 27 फरवरी से लगेगा। स्वास्थ्य विभाग ने भोपाल में 9 लाख बच्चों को सिंगल डोज लगाए जाने का टारगेट रखा है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने सभी तैयारियां कर ली है। साथ ही स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को वैक्सीनेशन की विशेष ट्रेनिंग दी है। सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि भोपाल में 27 फरवरी से 1 साल से 15 साल तक की उम्र के बच्चों को जेपेनीज इंसेफेलाइटिस का वैक्सीन लगाया जाए्रगा। इस वैक्सीन के लगाए जाने से बच्चों में मस्तिष्क बुखार फैलाने वाले वायरस से लडऩे के लिए रोग प्रतिरोधक क्षमता पैदा होगी।


वहीं  1 साल से कम उम्र के बच्चों को जेपेनीज इंसेफेलाइटिस वैक्सीन के दो डोज लगाए जाएंगे। पहला डोज बच्चे को जन्म के 9 महीने के बाद लगेगा। जबकि दूसरा बच्चे की उम्र 16 महीना होने पर लगेगा। लेकिन, 27 फरवरी से शुरू हो रहे जेपेनीज इंसेफेलाइटिस वैक्सीनेशन प्रोग्राम में 1 साल से कम उम्र के बच्चों को यह वैक्सीन नहीं लगाई जाएगी।


राजधानी में 27 फरवरी से शुरुआत 


ये मच्छर के काटने से होता है संक्रमण

विशेषज्ञों का कहना है कि जेपेनीज इंसेफेलाइटिस (जेई) बुखार को जापानी बुखार और दिमागी बुखार भी कहा जाता है। यह मच्छर के काटने से होने वाली बीमारी है। नेशनल वेक्टर बोर्न कंट्रोल प्रोग्राम की रिपोर्ट के अनुसार जेपेनीज इंसेफेलाइटिस का वायरस सुअर और जंगली पक्षियों में पाया जाता है। जो जेई वायरस वाले सुअर अथवा जंगली पक्षी को जब क्यूलेक्स प्रजाति का मच्छर काटता है, तो जेई के वायरस मच्छर के शरीर में पहुंच जाते हैं।


वैक्सीन के बाद फीवर नहीं

भोपाल सीएमएचओ का कहना है कि जेपेनीज इंसेफेलाइटिस का टीका लगने के बाद संबधित बच्चे को किसी भी प्रकार का फीवर नहीं होगा। कुछ बच्चों को वैक्सीन लगने के बाद जहां टीका लगाया गया है, उस स्थान पर रेड निशान  की समस्या हो सकती है। लेकिन, जहां टीका लगा है, उस स्थान की रेडनेस को दूर करने के लिए कोई मेडिसिन (दवा) बच्चे को लेने की जरूरत नहीं होगी। वैक्सीन जिस स्थान पर लगी है, उस स्थान पर हुई रेड निशान की समस्या कुछ ही मिनटों बाद ठीक हो जाएगी।

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow