पुलिस ने की आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही

Apr 27, 2024 - 12:26
 0  1
पुलिस ने की आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही

अनमसोल संदेश, शहडोल

थाना खैरहा क्षेत्रांतर्गत अवैध शराब बिक्री करने कि मुखबिर सूचना पर पुलिस ने ग्राम सिरौंजा में दबिश देकर आरोपी अशोक प्रजापति पिता जयलाल प्रजापति उम्र 34 वर्ष निवासी सिरौंजा के कब्जे से 06 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 900 रूपये की मौके पर जब्त की गई। पुलिस द्वारा आरोपी के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। थाना ब्यौहारी क्षेत्रांतर्गत अवैध शराब बिक्री करने कि मुखबिर सूचना पर पुलिस ने ब्यौहारी में दबिश देकर आरोपिया रामलाल पटेल की पत्नी उम्र 32 वर्ष निवासी भोगिया टोला ब्यौहारी के कब्जे से 07 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 700 रुपए की मौके पर जब्त की गई। थाना देवलोंद क्षेत्रांतर्गत अवैध शराब बिक्री करने कि मुखबिर सूचना पर पुलिस ने बुढवा में दबिश देकर आरोपिया शोमनाथ जायसवाल की पत्नी निवासी बुढवा के कब्जे से 06 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 600 रुपए की मौके पर जब्त की गई। थाना धनपुरी क्षेत्रांतर्गत अवैध शराब बिक्री करने कि मुखबिर सूचना पर पुलिस ने धनपुरी में दबिश देकर आरोपी शारदा दाहिया पिता राम प्रसाद दाहिया उम्र 45 वर्ष निवासी वार्ड न.12 धनपुरी के कब्जे से 06 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 600 रूपये की मौके पर जब्त की गई।

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow