काउंटडाउन शुरू, जाने कब होगी आदित्य L1 की लॉन्चिंग ?

Sep 1, 2023 - 12:14
 0  0
काउंटडाउन शुरू, जाने कब होगी आदित्य L1 की लॉन्चिंग ?

इसरो ने सोलर मिशन आदित्य L1 की लॉन्चिंग का काउंटडाउन शुरू कर दिया हैआदित्य L1 को 2 सितंबर सुबह 11 बजकर 50 मिनट पर PSLV XL रॉकेट के जरिए श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से लॉन्च किया जाएगामिशन की लॉन्चिंग से पहले इसरो चीफ एस सोमनाथ ने शनिवार को आंध्र प्रदेश के चेंगलम्मा परमेश्वरी मंदिर पहुंचकर मिशन की सफलता के लिए प्रार्थना की...इससे पहले सोमवार 28 अगस्त को इसरो चीफ एस सोमनाथ ने तमिलनाडु के सुल्लुरपेटा में श्री चेंगलम्मा परमेश्वरी मंदिर में पूजा की थी...बता दे कि आदित्य को सूर्य और पृथ्वी के बीच हेलो ऑर्बिट में स्थापित किया जाएगा...L1 पॉइंट के चारों ओर की ऑर्बिट को हेलो ऑर्बिट कहा जाता है...इसरो का कहना है कि L1 पॉइंट के आस-पास हेलो ऑर्बिट में रखा गया सैटेलाइट सूर्य को बिना किसी ग्रहण के लगातार देख सकता है..इससे रियल टाइम सोलर एक्टिविटीज और अंतरिक्ष के मौसम पर भी नजर रखी जा सकेगी। उम्मीद की जा रही है कि आदित्य L1 के पेलोड कोरोनल हीटिंग, कोरोनल मास इजेक्शन, प्री-फ्लेयर और फ्लेयर एक्टिविटीज की विशेषताओं, पार्टिकल्स की मूवमेंट और स्पेस वेदर को समझने के लिए जानकारी देंगे...।

 



Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow