बैतूल के बसपा प्रत्याशी अशोक का हार्ट अटैक से निधन, चुनाव कैंसिल

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन बोले प्रत्याशी की मौत पर रिटर्निंग ऑफिसर चुनाव स्थगित करने का निर्णय करेगा। भारत निर्वाचन आयोग नई तिथियां का करेगा ऐलान।
मध्य प्रदेश के बैतूल के बसपा प्रत्याशी अशोक भलावी की हार्ट अटैक से मौत हो गई। मंगलवार दोपहर में उनके सीने में तेज दर्द उठा था। परिजन अशोक भलावी को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले गए। वहां, डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया सोहागपुर के निवासी अशोक भलावी सब्जी व्यापारी थे। बुधवार को उनका अंतिम संस्कार गृह ग्राम में होगा. इसकी वजह से बैतूल की सीट पर चुनाव प्रक्रिया स्थगित कर दी गई है. कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने निर्वाचन आयोग को इस संबंध में सूचना भेज दी है. आजतक से बात करते हुए एमपी के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने कहा कि बसपा प्रत्याशी के निधन के बाद बैतूल सीट पर चुनाव की प्रक्रिया अब नए सिरे से होगी. इस सीट पर बसपा की तरफ से नए उम्मीदवार का नाम दिए जाने के बाद प्रक्रिया की जाएगी.
बैतूल में 26 अप्रैल को होनी थी वोटिंग
फिलहाल बैतूल लोकसभा सीट का चुनाव अब आगे बढ़ेगा. घटना की जानकारी चुनाव आयोग को भेज दी गई है. इसके बाद चुनाव आयोग यहां नामांकन और वोटिंग के लिए नई तारीख का ऐलान करेगा. आपको बता दें कि बैतूल में 26 अप्रैल को दूसरे चरण के तहत वोटिंग होनी थी, जो अब बाद में होगी.
मध्य प्रदेश में 4 चरणों में हो रहा चुनाव
मध्य प्रदेश की 29 सीटों के लिए 4 चरणों में वोटिंग होनी है, जिसमें पहले चरण में 19 अप्रैल को सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा में वोटिंग होगी. दूसरे चरण में 26 अप्रैल को टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद और बैतूल में मतदान होगा. इसके बाद तीसरे चरण में 7 मई को मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल और राजगढ़ में वोटिंग होगी. वहीं, चौथे चरण में 13 मई को देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगोन और खंडवा में वोटिंग होगी. बता दें कि लोकसभा का कार्यकाल 16 जून 2024 को समाप्त होने वाला है.
Files
What's Your Reaction?






