उत्तरकाशी टनल हादसे में फसे मजदूरो को आज बचाया जा सकता है

Nov 13, 2023 - 12:59
 0  1
उत्तरकाशी   टनल हादसे में फसे मजदूरो को आज  बचाया जा सकता है

 दीपावली के दिन सुबह 4 बजे उत्तराखंड के उत्तरकाशी में एक निर्माणाधीन टनल धंस गई, जिसमें 40 मजदूर फंस गए। यह टनल ब्रह्मकमल और यमुनोत्री नेशनल हाईवे पर सिल्क्यारा और डंडलगांव के बीच बनाई जा रही है। मजदूरों को पानी के पाइप के जरिए ऑक्सिजन की सप्लाई की जा रही। पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, आईटीबीपी, बीआरओ और आपदा प्रबंधन विभाग की टीमें रेस्क्यू में जुटीं। उम्मीद है कि आज शाम तक मजदूरों को निकाल लिया जाएगा। NDRF के मुताबिक, साढ़े 4 किलोमीटर लंबी और 14 मीटर चौड़ी इस टनल के स्टार्टिंग पॉइंट से 200 मीटर तक प्लास्टर किया गया था। उससे आगे कोई प्लास्टर नहीं था, जिसकी वजह से ये हादसा हुआ।


सुरंग में मलबा आने के कारण 35 से 40 मजदूर सुरंग के अंदर फंसे।

यमुनोत्री हाईवे पर निर्माणाधीन सुरंग में दीपावली के दिन बड़ा हादसा। सुरंग के सिलक्यारा वाले मुहाने के पास सुरंग का 30 से 35 मीटर हिस्सा टूटा।  मजदूरों को पानी के पाइप के जरिए ऑक्सिजन की सप्लाई की जा रही। पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, आईटीबीपी, बीआरओ और आपदा प्रबंधन विभाग की टीमें रेस्क्यू में जुटीं। टनल हादसे पर पीएम मोदी ने उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी से अपडेट लिया, सभी अफसरों की छुट्टियां रद्द।

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow