इंदौर में केमिकल से भरे खड़े टैंकर में लगी भीषण आग

Jan 9, 2025 - 18:09
 0  1
इंदौर में केमिकल से भरे खड़े टैंकर में लगी भीषण आग

इंदौर : इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र के व्यावसायिक इलाके एसआर कम्पाउंड में अचानक एक खड़े ट्रक में आग लग गई आग की सूचना मिलने ही मौके पर पुलिस नगर निगम और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया... मौके पर मौजूद अधिकारी ने मीडिया को बताया कि ट्रक को माल खाली करने के लिए खड़ा किया था ट्रक मे थिनर रखे थे और उसे खाली किया जाना था। 

इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र के एसआर कंपाउंड में खड़े एक टैंकर में अचानक आग लग गई। टैंकर में ज्वलनशील पदार्थ लेकर इंदौर आया था और खाली होने की तैयारी में था, तभी यह घटना हो गई। आग इतनी तेज थी कि पास में स्थित एक गोदाम भी इसकी चपेट में आ गया। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। घटना में कोई हताहत की खबर नहीं है, लेकिन टैंकर और गोदाम को भारी नुकसान हुआ है। पुलिस और फायर ब्रिगेड मामले की जांच कर रहे हैं। आग लगने की खबर मिलते ही पुलिस नगर निगम और फायर के अधिकारी मौके पर पहुँचे ओर आग फैले ना इसके प्रयास किए गए। 

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow