वरिष्ठता के लिए होगा आर-पार का संघर्ष-पृथ्वी सिंह रघुवंशी

गंजबासौदा/रिंकू
रघुवंशी
गंजबासौदा में
शिक्षक अपनी वरिष्ठता को लेकर आंदोलन कर रहे हैं...अध्यापकों से सम्पर्क करते हुए
पं हरिओम दुबे ने कहा की आंदोलन के लिए यह उचित समय है सरकार को हमारी मांगो के
बारे मे गम्भीरता से सोचना पड़ेगा...
वहीं शासकीय
शिक्षक संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रथ्वी सिंह रघुवंशी ने कहा कि हमारे प्रदेश के
माननीय मुखिया एबं माननीय मंत्रीगणों की वरिष्ठता यदि शून्य कर दी जाये तो क्या बह
इन पदो पर आसीन होगे....
रचना गोस्वामी
अनीता ठाकुर नवनीता जैन एजाज बानो ऊषा शर्मा प्रीति समैया निशा जैन बंदना सैन
अपूर्वा भारिल्ल राम बती नामदेव मधुलता अग्रवाल
गीता तोमर आदि क्षेत्र की सैकड़ों महिला शक्ति ने प्रदेश के दूरस्थ अंचलो
मे शिक्षा का संचार करने पर बरिष्ठता बहाली की अपील की है और रक्षाबंधन पर भैया
शिवराजसिंह चौहान से राखी से तोहफा देने
के बदले मांगे पूरी करने की मांग की
अजाक्स के लम्पूराम अहिरवार शिक्षक संगठन के महेन्द्र सिंह ने कहा कि कुछ चाटूकार संघठन माननीय मुख्यमंत्री को गुमराह कर रहे है जबकि बह संगठनो का ना ही अध्यापको मे जनाधार है ना ही अध्यापक हितेषी है जिला प्रवक्ता अमरसिंह तोमर तहशील अध्यक्ष संजीव रघुवंशी महामंत्री बिनोद श्रीवास्तव व्लाक अध्यक्ष अरूण पाण्डेय ने कहा सब्र और भरोसा बहुत हुआ अव आर पार की लडाई होगी वही रामराज सिंह दांगी श्रवण साध्य निर्भय सिंह नारायण सिंह रघुराज सिंह ने कहा कि पहले के माननीय मुख्यमंत्री और आज के मुख्यमंत्री मे बहुत अंतर है पहले शिवराज सिंह खुद और अब आईएएस अधिकारिओं की बातों मे आकर निर्णय ले रहे है...वहीं संजय विश्वकर्मा कृपाराम सैन रमेश ठाकुर सुनील जैन रामकृष्ण प्रजापति संजय अहिरवार ने 20/08/2023 को शहाजनी पार्क भोपाल मे दोपहर 11 बजे सभी अध्यापकों से चलने की अपील की है...
Files
What's Your Reaction?






