जिंदा जले पति-पत्नी, हादसा या मर्डर, उलझी पुलिस

Nov 15, 2024 - 15:37
 0  1
जिंदा जले पति-पत्नी, हादसा या मर्डर, उलझी पुलिस

भोपाल : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. मिसरोद थाना क्षेत्र के जाटखेड़ी इलाके के एक घर में भयानक आग लग गया. हादसे में पति और पत्नी जिंदा जल गए. बुरी तरह झुलसने से दोनों की मौत हो गई. आग इतनी भयानक थी कि पूरे घर का सामान जलकर खाक हो गया. कपल का बुरी तरह जला हुआ शव बेड पर मिला. हादसे के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. घर से धुंआ आने लगा तब पड़ोसियों को समझ आया कि आग लग गई है. फिर हादसे की जानकारी पुलिस को दी गई.मृतकों की उम्र महज 26 और 24 साल है. पति का नाम सतीश और पत्नी का नाम आम्रपाली बताया जा रहा है. घर से धुआं निकलता देख पड़ोसियों ने परिजनों को हादसे की जानकारी दी. आग इतना भयानक था कि दोनों के शव राख और हड्डियों में तब्दील हो चुके थे. हत्या, हादसा या आत्महत्या तीनों ही एंगल से अब पुलिस  इस मामले की जांच कर रही  है. बताया जा रहा है कि दोनों की शादी 3 साल पहले हुई थी.मिसरोद टीआई मनीष राज सिंह ने कहा कि हम हर पहलू से मामले की जांच कर रहे हैं. परिवार और पड़ोसियों को जैसी जानकारी लगी तो उन्होंने आग बुझाने की कोशिश जरूर की, लेकिन तब तक दोनों के शव पूरी तरह जल चुके थे.इस पूरे मामले में अभी तक कोई स्पष्ट तथ्य सामने नहीं आया है, लेकिन सभी पहलुओं को देखते हुए तथ्य जुटाए जा रहे हैं. आग इतनी भीषण थी कि पूरा कमरा जल गया था. सुसाइड नोट जैसे भी कोई बात नहीं सामने आई है ,ना साक्ष्य मिले हैं.

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow