एप पर उल्लंघन की मिलीं 3 हजार 757 शिकायतें सी-विजिल एप पर घटना की जानकारी अपलोड करने पर त्वरित लिया जाएगा एक्शन

Apr 24, 2024 - 12:24
 0  1
एप पर उल्लंघन की मिलीं 3 हजार 757 शिकायतें सी-विजिल एप पर घटना की जानकारी अपलोड करने पर त्वरित लिया जाएगा एक्शन

अनमोल संदेश, भोपाल

प्रदेश में लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए 16 मार्च से आदर्श आचार संहिता प्रभावशील है। नागरिकों से सी-विजिल एप पर आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन की शिकायतें प्राप्त हो रही हैं। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुमप राजन ने बताया है कि सी-विजिल एप पर 16 मार्च से 23 अप्रैल तक आचरण संहिता उल्लंघन की 3 हजार 757 शिकायतें प्राप्त हुई हैं। इन सभी शिकायतों का त्वरित निराकरण कर दिया गया है। 

राजन ने बताया कि मुख्य रूप से ग्वालियर में 381, सागर में 295, उज्जैन में 257, दमोह में 224, मुरैना में 184, राजगढ़ में 177, रीवा में 166, इंदौर में 159, सीहोर में 119, खरगौन में 112, नरसिंहपुर में 109, कटनी में 106 और सतना जिले में 104 शिकायतें प्राप्त हुई हैं। प्रदेश के अन्य जिलों से भी इस प्रकार की शिकायतें मिली हैं। राजन ने प्रदेश के नागरिकों से आग्रह किया है कि यदि वे निर्वाचन में आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन से जुड़ी किसी भी प्रकार की सीधी शिकायत करना चाहते हैं, तो वे सी-विजिल एप से कर सकते हैं। 

जानकारी होने पर 100 मिनट में होगी कार्रवाई

राजन ने बताया कि नागरिक को आचरण संहिता के उल्लंघन से जुड़ी किसी भी घटना की जानकारी होने पर फोटो या वीडियो सी-विजिल एप पर अपलोड करना होगा। शिकायत मिलने पर अगले 100 मिनट में कार्रवाई की जाएगी। उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आदर्श निर्वाचन आचरण संहिता के उल्लंघन वाली शिकायतों के निवारण के लिए सी-विजिल एप तैयार किया गया है। इस एप के जरिए व्यक्ति राजनैतिक दलों या प्रत्याशियों द्वारा मतदाताओं को लुभाने के लिए किसी भी तरह से धन, सामग्री, कपड़े, जेवरात आदि का वितरण करने, मतदाताओं को अपने पक्ष में मतदान करने के लिए धमकाने सहित अन्य प्रकार की शिकायतें कर सकते हैं।

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow