भोपाल में राज बब्बर ने बात कही पीएम मोदी को मध्य प्रदेश के किसी नेता पर भरोसा नहीं, कांग्रेस की जीत का दावा

बल दिवस के अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता, पूर्व सांसद और अभिनेता राज बब्बर ने कहा है कि मध्य प्रदेश में कुपोषण का मुद्दा उठाया। भोपाल में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होने कहा कि दुर्भाग्य है कि आज जिस प्रदेश में मैं आया हूं वहां लाखों बच्चे कुपोषण का शिकार हैं। और 18 साल से जो व्यक्ति राज कर रहा है वो ये कहता है कि कुपोषण मेरे माथे पर कलंक है। उन्होने कहा कि इस बार मध्य प्रदेश में कांग्रेस की लहर है और यहां कर्नाटक दोहराया जाएगा।
राज बब्बर ने कहा कि मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि इस बार बदलाव की लहर चल रही है
उन्होने कहा कि पिछली बार जब वो चुनाव के दौरान आए थे तो उन्हें कांग्रेस की लहर दिखी थी और इस बार भी वही स्थिति है। लेकिन उस समय बीजेपी ने धोखे से सरकार बना ली। और बीजेपी की सरकार नहीं बन रही है। उन्होने कहा कि राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश में 150 से कम सीटें नहीं आएंगी और मैं कहता हूं कि एकाध सीट बढ़ेगी ही, डेढ़ सौ से कम का सवाल ही नहीं उठता। इसका कारण बताते हुए उन्होने कहा कि यहां पर कर्नाटक रिपीट हो रहा है। जैसे पिछली बार कर्नाटक और महाराष्ट्र की सरकार धनबल से तोड़ी, वहां यहां भी किया। और जैसे कर्नाटक में कांग्रेस के दुगने विधायक जीतकर आए हैं, यहां भी वही नतीजा आएगा।
राज बब्बर ने कहा मैं आप लोगों से दुआ करूंगा कि मोदी को मुख्यमंत्री मत बना लेना,
कि अब पीएम मोदी को मध्य प्रदेश के किसी नेता पर भरोसा नहीं है। वो किसी को भी मुख्यमंत्री पद के लायक नहीं समझ रहे हैं। शिवराज जी को तो पिछली बार ही हटा दिया था लेकिन फिर मजबूरी में ले आए थे। उन्होने कहा कि मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री पद का चेहरा कौन है..ये किसी को नहीं पता। इस बार संकल्प पत्र में प्रदेश के किसी नेता का नाम नहीं है। सारी गारंटी मोदी जी दे रहे हैं और उनकी गारंटी तो हम बहुत पहले देख चुके हैं। मध्य प्रदेश के मन में मोदी है..इस सवाल के जवाब पर चुटकी लेते हुए राज बब्बर ने कहा कि ‘मैं आप लोगों से दुआ करूंगा कि मोदी को मुख्यमंत्री मत बना लेना, बहुत बुरे हाल हो जाएंगे इस प्रदेश के।’
यहां इतनी गरीबी है कि 10-10 हजार में बच्चियों को बेचा जाता है।
पत्रकारों के गरीबी कम होने को लेकर पूछ गए सवाल के जवाब में राज बब्बर ने कहा कि कोई कम से कम मध्य प्रदेश में रहकर तो नहीं पूछ सकता। ऐसे में कोई भी कैसे ये कह सकता है कि गरीबी कम हुई है। वहीं नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे की तथाकथित सीडी को लेकर उठ रहे सवाल और वीडी शर्मा के इसके पीछे कांग्रेस का हाथ होने के आरोप पर उन्होने कहा कि अगर उनको लगात है कि कांग्रेस इसके पीछे हैं तो ईडी को बुलाए और जांच करवाएं। अगर कांग्रेस इसके पीछे है तो कांग्रेस के भी व्यक्ति को भी जेल भिजवाए। उन्होने कहा कि जिस तरह कांग्रेसी नेताओं के घर बात बात पर ईडी चली जाती है, इनके यहां भी जाकर जांच करे।
Files
What's Your Reaction?






