द एड्रेस कॉलोनी के निवासियों को मिल रही जान से मारने की धमकी, प्रशासन से गुहार

Feb 11, 2025 - 12:41
 0  1
द एड्रेस कॉलोनी के निवासियों को मिल रही जान से मारने की धमकी, प्रशासन से गुहार

कॉलोनी की दीवार तोड़कर अवैध निर्माण का विरोधः


भोपाल : भोपाल के स्वर्णजयंती पार्क के पास स्थित द एड्रेस कॉलोनी में एक गंभीर विवाद सामने आया है। डी के कंस्ट्रक्शन के मालिक डी के गोयल और सुरेंद्र साहू द्वारा कॉलोनी की दक्षिणी दीवार को बिना अनुमति तोड़कर अवैध रूप से गेट बना दिया गया है। यह भूमि कलियासोत नदी का कैचमेंट एरिया और ग्रीन बेल्ट का हिस्सा है।


बिल्डर्स द्वारा कॉलोनी के मात्र 21 फीट चौड़े आंतरिक मार्ग का उपयोग कर बड़े डंपरों से दिन-रात मलबा ढोया जा रहा है। इससे न केवल कलियासोत नदी का कैचमेंट क्षेत्र प्रभावित हो रहा है, बल्कि सैकड़ों पेड़ों की कटाई कर कृत्रिम भूमि का निर्माण किया जा रहा है। जब कॉलोनी के निवासियों ने इसका विरोध किया, तो उन्हें गुंडों के माध्यम से जान से मारने और डंपर चढ़ाने की धमकियां दी जा रही हैं।


निवासियों ने क्षेत्रीय विधायक और मंत्री श्रीमती कृष्णा गौर, कलेक्टर भोपाल, टीएनसीपी भोपाल और शाहपुरा थाने में शिकायत दर्ज कराई है। हालांकि, 27 दिसंबर को कोलार के तहसीलदार ने बिना निवासियों का पक्ष सुने ही बिल्डर्स के पक्ष में अंतरिम आदेश जारी कर दिया। निवासियों का आरोप है कि बिल्डर्स ने टीएनसीपी अधिकारियों से मिलीभगत कर दस्तावेजों में हेरफेर किया है। स्थानीय लोगों की सुरक्षा और पर्यावरण की रक्षा के लिए तत्काल कार्रवाई की मांग की जा रही है।

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow