जब बीच सड़क पर छात्रों ने दिया धरना,जानिए क्या हैं इनकी मांग ?

Aug 25, 2023 - 07:42
 0  1
जब बीच सड़क पर छात्रों ने दिया धरना,जानिए  क्या हैं इनकी मांग ?

छत्तीसगढ़ के लोरमी में शिक्षकों की मांग को लेकर साल्हेघोरी हाई स्कूल के छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में सड़क पर चक्काजाम करने बैठ गई हैं छात्रों की मांग है कि स्कूल में शिक्षकों की कमी होने के कारण उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही हैशासकीय हाई स्कूल साल्हेघोरी में नौवीं और दसवीं की कक्षा संचालित होती है जिसमें नौवी कक्षा में 76 और दसवीं में 46 बच्चे पढ़ते हैं….जहां पर कई विषयों के शिक्षक नहीं होने के कारण उनके प्रभाव पढ़ाई प्रभावित हो रही है...छात्रों ने बताया कि स्कूल में सिर्फ तीन ही शिक्षक हैं...उसमें भी एक अतिथि शिक्षक के रूप में पढ़ाते हैं...साथ ही छात्रों ने यह भी बताया कि स्कूल के साफ सफाई व्यवस्था के लिए यहां चपरासी की भी नियुक्ति नहीं की गई है... जिसके कारण साफ सफाई भी हम बच्चों को ही करनी पड़ती है... इन्हीं सब मांग को लेकर सैकड़ो बच्चे स्कूल के सामने ही सड़क पर चक्काजाम करने बैठ गए हैं... और उनकी मांग है कि जल्द से जल्द स्कूल में शिक्षकों की नियुक्ति की जाए....

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow