सावधान ! 1 करोड़ 13 लाख की ठगी

बिलासपुर में नौकरी लगाने का झांसा देकर 21 लोगों से 1 करोड़ 13 लाख की ठगी का मामला सामने आया है...पुलिस ने बर्खास्त
आरक्षक और उसके जीजा के खिलाफ मामला दर्ज किया है...इसके पहले आरोपी बर्खास्त
आरक्षक पंकज शुक्ला पूर्व में आईजी कार्यालय में पदस्थ था...बर्खास्त आरक्षक पहले
भी ठगी के मामले में जेल जा चुका है... आरोपी ने पुलिस अफसरों से जान पहचान का हवाला देकर बेरोजगारों से ठगी
की...फिलहाल सिविल लाइन पुलिस ने बर्खास्त आरक्षक पंकज
शुक्ला और उसके जीजा रमाशंकर पांडे के खिलाफ मामला दर्ज किया है...
Files
What's Your Reaction?






