बारात में आतिशबाजी करके वायु प्रदूषण एवं गंदगी फैलाने वाले से भी वसूला स्पॉट फाइन

अनमोल संदेश, भोपाल
नगर निगम द्वारा साफ-सफाई व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न करने वालों व वायु गुणवत्ता को प्रभावित करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही निरंतर जारी है। इसी तारतम्य में निगम के जोन क्रमांक 13 के स्वास्थ्य विभाग के अमले ने बुधवार को होशंगाबाद रोड स्थित उत्सव मैरिज गार्डन में बारात के अवसर पर सर्विस मार्ग पर आतिशबाजी कर वायु प्रदूषण एवं गंदगी फैलाने वाले विवाह आयोजक रितेश पाटीदार के विरूद्ध स्पॉट फाईन की कार्यवाही करते हुए 02 हजार रूपये की राशि वसूल की।
इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य विभाग के दलों ने 819 प्रकरणों में 01 लाख 07 हजार 430 रुपये स्पॉट फाईन के रूप में वसूल किए। निगम अमले ने सीएंडडी वेस्ट के 19 प्रकरणों में 15 हजार 100 रूपये की राशि स्पॉट फाईन/जुर्माने के रूप में वसूल की। निगम प्रशासन ने भवन निर्माताओं से अपील की है कि वह भवन निर्माण के समय ग्रीन नेट का पूरी तरह उपयोग करें और शहर के वायु गुणवत्ता में सुधार हेतु सहयोग करें अन्यथा निगम प्रषासन द्वारा निरंतर सख्त कार्यवाही की जायेगी। निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन के निर्देश पर निगम के स्वास्थ्य विभाग के अमले ने बुधवार को जोन क्षेत्रों में सीएंडडी वेस्ट व भवन निर्माण सामग्री सडक़ों, सार्वजनिक स्थलों पर फैलाने वालों तथा निर्माणाधीन भवनों पर ग्रीन नेट न लगाने वालों के विरूद्ध अभियान के तहत कार्यवाही की। निगम अमले ने सडक़ों पर कचरा, गंदगी फैलाने, दो डस्टबिन न रखने, कचरा पृथक-पृथक न रखने, खुले स्थानों पर मूत्र विसर्जित करने, प्रतिबंधित पालीथीन का उपयोग करने एवं सम्पत्ति विरूपण करने सहित अन्य प्रकार से साफ-सफाई व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न करने व शहर की सुंदरता को बिगाडने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की।
Files
What's Your Reaction?






