भोपाल के रोडेक्स ऑफिस में भी झंडावंदन

देशभर में स्वतंत्रता दिवस की धूम देखी जा रही है...पीएम से लेकर सीएम तक ने इस मौके पर झंडावंदन किया...तो चौक चौहारों पर भी लोग तिरंगा फहराकर एक दूसरे बधाई दे रहे हैं...इस मौके पर लॉजिस्टिक क्षेत्र में काम रही कंपनी ROADEX के भोपाल ऑफिस में भी ध्वजारोहण किया गया...इस मौके पर फ्रेंचाइजी हेड बख्तियार अहमद समेत ROADEX परिवार के लोग मौजूद रहे...