निगम शहर के विभिन्न क्षेत्रों से हटाये अतिक्रमण

अनमोल संदेश, भोपाल
नगर निगम द्वारा सडक़ों, फुटपाथों, कॉरीडोर व सार्वजनिक स्थलों आदि से अतिक्रमणों को हटाने की कार्यवाही निरंतर की जा रही है। इसी तारतम्य में निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अतिक्रमण निरोधक कार्यवाही करते हुए बड़ी संख्या में अवैध रूप से सडक़ों पर खड़े ठेले, चार पहिया, तीन पहिया व दो पहिया वाहन, गुमठियां, छप्पर, फेसिंग, अवैध रूप से बनीं झुग्गी आदि को हटाने की कार्यवाही की और काउंटर, छतरी, ठेले, लोहे के पाईप, चादरें, बैंच, टेबिल, गुमठी, जाली आदि सहित अन्य प्रकार का सामान जब्त किया।
निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन के निर्देश पर निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते के दलों ने बुधवार को 07 नंबर स्टॉप, महावीर गेट, जवाहर चौक से भारतमाता चौराहा, अशोका गार्डन, परिहार चौराहा, डीआईजी बंगला, यूनियन कार्बाइड, शाहजहांनाबाद, गोलघर, शहीद स्मारक भोपाल गेट, रफीकिया स्कूल, कोहेफिजा, मीनाक्षी अपार्टमेंट, अब्बास नगर, आशिमा मॉल, बावडिय़ा कलां, होशंगाबाद रोड, चिनार रेन सिटी, इंडस टाउन, कृष्णापुरम, कोलार डीमार्ट से बंजारी हिल्स, ललिता नगर, एमपी नगर, ओल्ड कैम्पियन स्कूल, 1100 क्वाटर्स, माता मंदिर, मैनिट चौराहा, लिंक रोड नं. 01, 02 एवं 03, न्यू मार्केट, टीटी नगर दशहरा मैदान, बजरिया, सुभाष कालोनी, गोविंदपुरा आदि क्षेत्रों में सडक़ों, फुटपाथों एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों पर अवैध रूप से लगाये गये ठेले, गुमठी, अवैध रूप से निर्मित शेड, सडक़ों पर अवैध रूप से पार्क किये गये चार पहिया, तीन पहिया व दो पहिया वाहन, दुकानें, अवैध रूप से बनें छप्पर तथा खंबों पर अवैध रूप से लगाये गये कटआउट, बोर्ड आदि हटाने की कार्यवाही की।
निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने उक्त कार्यवाही के दौरान 06 काउंटर, 19 ठेले, 03 लोहे के पाईप, 02 चादरें, 04 बैंच, 02 टेबिल, 01 बड़ी गुमठी, 02 जालियां सहित अन्य प्रकार का सामान जप्त भी किया। निगम अमले ने समझाइश दी पुन: अतिक्रमण न करें अन्यथा और अधिक कठोर कार्यवाही की जायेगी।
Files
What's Your Reaction?






