स्टेट टैक्स डिप्टी कमिश्नर ने की कार्यवाही बर्तन और फर्नीचर हाउस की दुकान पर जीएसटी की छापामार कार्यवाही

अनमोल संदेश, गुना
जिले के चाचौड़ा तहसील में स्टेट टैक्स डिप्टी कमिश्नर गुरमीत सिंह बदवा के नेतृत्व में नगर बीनागंज के दो व्यवसाययो की दुकानों पर जीएसटी न भरने के संबंध में 15 सदस्य जीएसटी की टीम ने शुक्रवार के दिन लगभग 2.00 बजे छापामार कार्यवाही की है।
चाचौड़ा रोड स्थित गोरी स्टील फर्नीचर हाउस एवं बीनागंज मेन बाजार में स्थित जाकिर गोरी पात्र भंडार पर जीएसटी न भरने पर ग्वालियर से 15 सदस्य जीएसटी टीम ने छापामार कार्यवाही की है। स्टेट टैक्स डिप्टी कमिश्नर गुरमीत सिंह बदवा ने जानकारी देते हुए बताया कि वह जीएसटी टीम ग्वालियर से आए हुए हैं व्यापारियों द्वारा टैक्स न भरने की जानकारी मिलने पर हमारी 15 सदस्य टीम बीनागंज पहुंचकर दो व्यापारियों ने जीएसटी नही भरा था उन व्यापारियों से जानकारी उपलब्ध करा रहे है दोनो दुकानदारों से दस्तावेज मांगे गए है। जीएसटी की टीम की यह कार्यवाही लगभग दो से तीन दिन चलेगी।
फिलहाल व्यापारियों द्वारा अभी कोई दस्तावेज उपलब्ध नही कराए गए है।
Files
What's Your Reaction?






