राज्य मंत्री ने कुष्ठ जागरूकता पखवाड़े का किया शुभारंभ

Jan 31, 2025 - 00:49
 0  1
राज्य मंत्री ने कुष्ठ जागरूकता पखवाड़े का किया शुभारंभ

अनमोल संदेश, भोपाल

कुष्ठ निवारण दिवस का आयोजन गुरुवार को सिविल अस्पताल गोविंदपुरा हथाईखेड़ा में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण, विमुक्त घुमंतु और अर्धघुमंतु कल्याण विभाग कृष्णा गौर एवं राज्य मंत्री लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग नरेन्द्र शिवाजी पटेल  की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को माल्यार्पण कर की गई।

 इस अवसर पर शहीदों की स्मृति में मौन धारण कर भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने जीवन का बलिदान देने वाले शहीदों को याद किया गया। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा कुष्ठ जागरूकता और उन्मूलन के लिए संकल्प वाचन करवाया गया। इस अवसर पर कुष्ठ रोगियों को ग्रिप ऐड एवं पदरक्षक वितरण किया गया। इसमें कुष्ठ रोग से ठीक हो चुके लोगों द्वारा अपने अनुभव साझा किए गए। इस अवसर पर सिविल अस्पताल गोविंदपुरा के इमरजेंसी विभाग, प्रसूति वार्ड, पीएनसी वार्ड एवं पोषण पुनर्वास केंद्र का लोकार्पण भी किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ मनीष राठौर,  स्थानीय पार्षदगण , कुष्ठ रोग से ठीक हो चुके हितग्राही , स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।  

 कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण, विमुक्त घुमंतु और अर्धघुमंतु कल्याण विभाग श्रीमती कृष्णा गौर जी ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का जीवन कुष्ठ रोगियों की सेवा, भेदभाव और छुआछूत को दूर करने के लिए समर्पित रहा। 

माननीय प्रधानमंत्री जी के निरंतर प्रयासों से गांधी जी के स्वच्छता के विचारों को आज देश में आदत के रूप में अपनाया जा चुका है।

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow