सीसीटीवी के फुटेज में कैद हुई वारदात, चोरी के सबूत देने के बाद भी पुलिस दर्ज नहीं कर रही केस

अनमोल संदेश, भोपाल
चोरी और लूट के मामले में एफआइआर दर्ज करने के मामले में नगरीय पुलिस खासा परहेज कर रही है। इस वजह से लुटे पिटे लोग न्याय के लिए भटकते फिर रहे हैं। तीन दिन पहले भोजपुर क्लब के पास एक सरकारी भवन के निर्माण स्थल से एसी का कीमती तांबे का पाइप चोरी चला गया। फरियादी ने घटना के फुटेज तक हबीबगंज पुलिस को सौंप दिए, लेकिन पुलिस मामले में जांच करना तो दूर एफआइआर लिखने से कतरा रही है।
शिकायतकर्ता से आवेदन लेकर थाने से चलता कर दिया गया है। पुलिस के इस तरह के व्यवहार से अपराधियों के हौसले और बुलंद हो रहे हैं। कमलानगर क्षेत्र में रहने वाले सूरज जायसवाल का भोजपुर क्लब के पास बन रहे सरकारी भवन में काम चल रहा है। साइट पर फिटिंग के लिए उन्होंने एसी का कीमती समान मंगवाया था। 10 मई को सुबह के समय अज्ञात महिलाओं ने एसी में लगने वाला करीब 750 फीट तांबा का पाइप चोर कर लिया। घटना का पता चलने पर उन्होंने साइट पर और आसपास लगे सीसीटीवी के फुटेज देखे, उसमें वारदात कैद हुई है। वह साक्ष्य के साथ थाने पहुंचे और शिकायत बताई, लेकिन पुलिस ने एफआइआर दर्ज करने के बजाए सिर्फ लिखित आवेदन लेकर उन्हें थाने से चलता कर दिया।
Files
What's Your Reaction?






