सीबीएसई बोर्ड में मिठी आर नवनिध स्कूल के स्टूडेंट्स ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन गोरी 97.2, विकास 96.6 प्रतिशत अंक लाकर रहे टॉपर

May 14, 2024 - 12:29
 0  2
सीबीएसई बोर्ड में मिठी आर नवनिध स्कूल के स्टूडेंट्स ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन गोरी 97.2, विकास 96.6 प्रतिशत अंक लाकर रहे टॉपर

अनमोल संदेश, संतनगर

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में शहीद हेमू कालाणी ऐजुकेशनल सोसायटी के मिठी एवं नवनिध स्कूल के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट अकादमिक प्रदर्शन किया है। मिठी में विकास शामनानी और नवनिध में गोरी मैंनरिया टॉप हैं, दोनों कॉमर्स संकाय के हैं। 12 कामर्स 97.2 सीबीएसई 12वीं की बोर्ड परीक्षा में मिठी गोबिंदराम पब्लिक स्कूल के विकास शामनानी ने वाणिज्य संकाय में 96.6 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय में प्रथम स्थान हासिल किया है। विकास ने बिजनेस स्टडीज में 100 में से 100 अंक हासिल किए हैं। संकल्प जैन एवं आयुष तेजवानी 94.6 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय में दूसरे नंबर पर रहे हैं। वैदिक गुप्ता ने 93.6 प्रतिशत अंक हासिल कर तीसरा, कार्तिक माखीजानी ने 92.6 प्रतिशत प्राप्त कर चौथा, पंकज नरसिंघानी ने 91.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पांचवें एवं वैभव अमुलानी ने 91.6 प्रतिशत अंक हासिल कर छंठवें स्थान पर रहे हैं। प्राचार्य अजय बहादुर सिंह ने बताया कि 12वीं बोर्ड में 96 विद्यार्थी शामिल हुए थे, जिसमें सात विद्यार्थियों के 90 प्रतिशत से अधिक अंक, 33 ने 80 प्रतिशत से अधिक और 69 विद्यार्थियों ने 60 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए हैं। परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है। 

सीए बनना चाहता हूं

बारहवीं में जो हासिल किया एक पड़ाव है। अभी तो बहुत से टारगेट हासिल करना है। मैं सीए बनना चाहता हूं। सिद्धभाऊजी को मोटिवेशन ने मुझे निरंतर और एकाग्रता से पढ़ाई करने के लिए तैयार किया। परिवार का साथ मेरी कामयाबी के पीछे हैं।

विकास शामनानी, मिठी कॉमर्स संकाय

आगे के टारगेट तय हैं

उच्च शिक्षा के अपने टॉरगेट तय किए हैं। एमएटी क्लीयर करना है। दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन चाहिए। वैसे मेरा फॉरेन यूनिवर्सिटी में एडमिशन हो गया है। बचपन से स्कूल में सिद्धभाऊजी से मिले संस्कार मेरी सफलता में अहम हैं। समय-समय पर मिला मार्गदर्शन पढ़ाई और परीक्षा दोनों में बहुत काम आया है।

गोरी मैंनरिया, नवनिध कॉमर्स संकाय

सिद्धभाऊ की सीख

चुनौतियों से लडऩे पर ही हमारा आत्मबल मजबूत होता है। जिस तरह आपने पढ़ाई में उत्कृष्टता प्राप्त की है, उसी प्रकार जीवन में आने वाली विभिन्न चुनौतियों का सामना करते हुए आप सफल होंगे। आप सबके साथ माता-पिता का आशीर्वाद है, तो नि:संदेह आप जीवन में नई-नई ऊंचाइयों को अवश्य प्राप्त करेंगे। आपने जो संस्कार स्कूल में प्राप्त किए हैं, वे जीवन में कभी न भूलें क्योंकि इससे आप एक नेक और अच्छे इंसान बनेंगे।

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow