बागेश्वर सरकार की कथा से पहले सियासत

कमलनाथ करवाने जा रहे दिव्य कथा

बागेश्वर सरकार की कथा से पहले सियासत

चुनावी साल में एमपी कांग्रेस दिनों दिन भगवामय होते दिखाई दे रही है...इसी कड़ी पीसीसी चीफ कमलनाथ अपने क्षेत्र छिंदवाड़ा में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कथा करवाने वाले हैं...कहा जा रहा है कि बागेश्वर धाम से सिमरिया में कथा के लिए 3 से 10 अगस्त के बीच का समय दिया गया है...लेकिन कथा से पहले सियासत शुरू हो गई है...मध्यप्रदेश बीजेपी के प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कथा को लेकर जारी हुए पोस्टर पर सवाल खड़े किये हैं...

बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा का ट्वीट...

पता नहीं कांग्रेस को भगवान राम जी से क्या परहेज है....? ना भगवान राम जी का चित्र और ना ही रामकथा का कोई जिक्र....? खुद के फोटो बड़े-बड़े और कांग्रेस का चुनाव चिन्ह भी शामिल लेकिन भगवान राम जी का फ़ोटो व रामकथा का जिक्र पोस्टर में कहीं नहीं...? राम कथा की जगह दिव्य कथा...? समझा जा सकता है कि यह आयोजन सिर्फ राजनीतिक हित साधने के लिए हो रहा है... इनकी भगवान राम में कोई आस्था नहीं....

Files