कांग्रेस के टिकट के लिए नई गाइडलाइन

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी की पहली सूची आने के बाद कांग्रेस पर
जल्द सूची जारी करने का दबाव है...प्रत्याशियों के नाम फाइनल करने को लेकर लगातार
मंथन भी चल रहा है...लेकिन इस टिकट की चाह रखने वालों के लिए पार्टी ने एक लक्ष्मण
रेखा तय कर दी है... टिकट के दावेदारों को स्पष्ट संदेश दिया गया है कि टिकट की
चाह रखने वाला कम से कम एक बार सरपंच या पार्षद चुनाव जीता हो...पार्टी के सर्वे
में जिनके जीतने की संभावना सबसे अधिक उन्हें ही मौका दिया जाएगा...बतादें कि
पार्टी ने दावेदारों के आवेदन मांगे थे...जिसमें 90 विधानसभा सीटों के लिए 2789 आवेदन आए हैं...ऐसे
प्रत्याशी चयन का पार्टी के लिए टेढ़ी खीर बना हुआ है...