सनी देओल की फिल्म ने रचा एक और इतिहास

सनी
देओल की फिल्म गदर-2 कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़
चुकी है...अब फिल्म एक इतिहास रच रही है...दरअसल, फिल्म
थिएटर से सीधा संसद भवन पहुंच चुकी है...11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज इस फिल्म की शुक्रवार से नए संसद भवन में स्क्रीनिंग की जा रही है…यहां 27 अगस्त
तक हर दिन 5 शो
किए जाएंगे…यह
पहला मौका है जब किसी फिल्म की स्क्रीनिंग संसद भवन में की गई है...स्क्रीनिंग 25 अगस्त
से अगले तीन दिन चलेगी...हर
रोज 5 शोज
चलाए जाएंगे…यह
स्क्रीनिंग लोक सभा के सदस्यों के लिए रखी गई है…सनी देओल भी पंजाब के गुरदासपुर से सांसद हैं…