चीन ने हमसे हजारों किमी जमीन छीनीं,लद्दाख में बोले राहुल गांधी

Aug 25, 2023 - 09:16
 0  1
चीन ने हमसे हजारों किमी जमीन छीनीं,लद्दाख में बोले राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लद्दाख दौरे पर हैं...शुक्रवार को राहुल गांधी ने कारगिल में एक रैली को संबोधित किया...राहुल ने भारत-चीन बॉर्डर पर चल रहे विवाद को लेकर कहा- चीन ने हजारों किमी जमीन हमसे छीनी है...लेकिन PM ने इस पर झूठ बोला...वह कह रहे हैं एक इंच जमीन नहीं गई...यह सरासर झूठ है..यहां रैली के बाद राहुल श्रीनगर निकल गए...वह हाउसबोट और होटल में दो दिन बिताएंगे...शनिवार को सोनिया भी श्रीनगर पहुंचेंगी.....

राहुल के संबोधन की बड़ी बातें


राहुल ने PM मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा- मैं लद्दाख के कोने-कोने में गया। गरीबों, माताओं-बहनों और युवाओं से बात की। आपके दिल की बात समझने की कोशिश की। दूसरे नेता अपने 'मन की बात' करते हैं। मैंने सोचा मैं आपके मन की बात सुनूं....राहुल ने बेरोजगारी के मुद्दे पर कहा-लद्दाख बेरोजगारी का एपिसेंटर बन गया है। लद्दाख में सेलफोन का कवरेज और कम्युनिकेशन का सिस्टम नहीं है। लद्दाख में एयरपोर्ट है, लेकिन हवाई जहाज नहीं आता है। मैं संसद के अगले सत्र में वे लद्दाख के लोगों के मुद्दे उठाउंगा.....राहुल ने कहा- कुछ महीने पहले, हम भारत जोड़ो यात्रा के तहत कन्याकुमारी से कश्मीर तक चले थे। इसका उद्देश्य देश में भाजपा-RSS द्वारा फैलाई गई नफरत और हिंसा के खिलाफ खड़ा होना था। यात्रा से जो संदेश निकला वह था-'नफरत के बाजार में हम मोहब्बत की दुकान खोलने निकले हैं। पिछले कुछ दिनों में मुझे खुद यह देखने को मिला। यात्रा के समय मैं लद्दाख नहीं जा सका। लद्दाख में यात्रा करना मेरे दिल में था और इस बार मैंने इसे मोटरसाइकिल से पूरा किया...

 

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow