MP: कहींं झमाझम, कहीं रिमझिम बारिश

मध्यप्रदेश में
बारिश का दौर एक बार फिर शुरू हो गया
है...भोपाल में शुक्रवार की दोपहर को तेज बारिश हुई...जबलपुर, विदिशा, रायसेन में भी
सुबह से बारिश हो रही है...मौसम विभाग के मुताबिक रीवा समेत 14 जिलों में तेज बारिश की संभावना है...इंदौर में बादल छाए
रहेंगे, जबकि ग्वालियर में मौसम साफ रहेगा...बता दे कि पिछले
24 घंटे में भी मध्यप्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश हुई है...सिवनी में ढाई इंच पानी गिर गया...उमरिया, जबलपुर, नरसिंहपुर
और नौगांव में भी तेज बारिश हुई...भोपाल, बैतूल, सतना, दमोह, टीकमगढ़, खरगोन और ग्वालियर में भी हल्की बारिश हुई...
कैसे रहेंगे अगले 24 घंटे
छतरपुर, दमोह, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, जबलपुर, डिंडोरी, उमरिया, बैतूल और
नर्मदापुरम में येलो अलर्ट है...यहां अति भारी बारिश हो सकती है
टीकगमढ़, निवाड़ी, सागर, पन्ना, सतना, रीवा, सीधी, सिंगरौली, शहडोल, अनूपपुर, मंडला में मध्यम
से भारी बारिश हो सकती है
भोपाल-नर्मदापुरम
संभाग में मध्यम से भारी बारिश होने का अनुमान है