'बीनागंज चौकी अंग्निकांड की न्यायिक व विभागीय जांच हो'

Mar 23, 2024 - 15:06
 0  2
'बीनागंज चौकी अंग्निकांड की न्यायिक व विभागीय जांच हो'

अनमोल संदेश, गुना 

हाल ही में बीनागंज पुलिस चौकी परिसर में जप्त वाहन आगजनी में खाक हो गए। उपरोक्त घटना पर संदेह जताते हुए और बीना चौकी प्रभारी की भूमिका पर सवाल उठाते हुए भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी ने घटना की न्यायिक व विभागीय जांच करवाने की मांग एसपी से की है। शुक्रवार को पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल एएसपी मानसिंह ठाकुर से मिला और इस संबंध में एक ज्ञापन सौंपकर चौकी प्रभारी प्रभात कटारे को निलंबित करने की मांग भी उठाई।

ज्ञापन में बताया गया है कि चांचौड़ा थाना की पुलिस चौकी बीनागंज परिसर में 20 मार्च को अचानक आग लगी। जिसमे वहां खड़े जप्त वाहन जल गए। पार्टी को आशंका है कि बीनागंज चौकी प्रभारी प्रभात कटारे द्वारा ये आग लगवाई गई है। क्योंकि बीनागंज चौकी पर खड़े जप्त वाहनों के कल पुर्जे बेचने का गोरख धंधा वहां पर चल रहा था और उक्त सभी वाहनों के टायर, सेल्फ, इंजन आदि सभी को बेच दिया गया और उनकी जगह दूसरे डैमेज कल पुर्जे लगा दिए गए। सच्चाई को छुपाने के लिए यह आग लगाई गई। पार्टी के अनुसार क्षेत्र से ऐसी जानकारी भी सामने आई है जहां चौकी प्रभारी द्वारा आमतौर पर शिकायत करने वालों से एफआईआर के बदले राशि ली जाती है। इसके लिए चौकी प्रभारी ने कुछ दलालों एवं अपराधियों को भी काम में लगा कर रखा है। ज्ञापन में बताया गया है कि वसूली का ताजा उदाहरण हाल ही में एक पीडि़ता की दहेज उत्पीडऩ के मामले में एफआईआर करने के बदले में 15000 रुपए की मांग करना और एफआईआर नही लिखना। दूसरे एक और मामले में घायल व्यक्ति की एफआईआर नहीं लिखना और ना जिला रैफर करना और परिवार जन से 10 हजार रुपये की मांग पूरी नहीं करने पर घायल के परिजनों के साथ अभद्रता कर मारपीट करने का मामला भी आया है। पार्टी ने चौकी प्रभारी के मोबाइल की कॉल डिटेल निकालने की मांग की है, ताकि यह पता चल सके कि वे किन किन दलालों और अपराधियों से ये बात कर करते हैं। प्रभात कटारे के खिलाफ की गई शिकायतों की तुरंत जांच करवाने की मांग भी की गई है। अन्यथा की स्थिति में पार्टी ने आन्दोलन की चेतावनी दी है। इस दौरान जिला सचिव मंडल सदस्य जावेद खान, सुनील कुशवाह, मुश्ताक खान, रफीक खान, धीरेंद्र कोरी, अमीर उल्लाह खान, आशु रजक, विजया नामदेव आदि उपस्थित रहे। 

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow