अपनी ही जमीन पर कब्जा किया, हटाना पड़ा भारी

अनमोल संदेश, शहडोल
शहडोल जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खामीडोल में विगत दिनों पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सहित दर्जन भर लोगों ने मौके पर पहुँचकर एक निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवास को तुड़वा दिया गया था। उक्त मामले की शिकायत होने पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष व कांग्रेस नेता नागेंद्र नाथ सिंह सहित दर्जन भर आरोपियों के विरुद्ध धारा 447, 427, 506, 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है। जांच उपरांत यह बात भी सामने आई हैं कि जिस भूमि पर शिकायतकर्ता द्वारा निर्माण कार्य कराया जा रहा था, वह नागेंद्र नाथ सिंह की ही है, लेकिन उन्होंने उक्त अतिक्रमण को कानूनी प्रक्रिया के तहत न हटाकर स्वयं ही अपने दर्जन भर लोगों के साथ मिलकर तुड़वा दिया था।
कानूनी मदद न लेते हुए स्वयं तुड़वाया निर्माण
शिकायतकर्ता बालमुकुंद पिता बालकरम शर्मा निवासी ग्राम खामीडोल थाना जैतपुर ने आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी कि उसे ग्राम खामीडोल में शासन द्वारा आवंटन के माध्यम से खसरा नंबर 760/2 ख भूमि आबंटित हुईं थी, जहां वह अपने पीएम आवास का निर्माण कार्य करा रहा था। उक्त निर्माण कार्य छत लेबल तक पहुंच गया था। इस बीच गत दिवस पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष व कांग्रेस नेता नागेंद्र नाथ सिंह अपने दर्जन भर लोगों के साथ वहां पहुंचे और उक्त ज़मीन को अपनी बताते हुए मेरे निर्माणाधीन पीएम आवास को दबंगईपूर्वक तुड़वा दिया। साथ ही धमकी देते हुए कहा कि जाओ थाने में इसकी शिकायत कर दो। घटना के बाद इस बातचीत का वीडियो भी सामने आया था। इसके बाद पीडि़त ने थाने मे इसकी लिखित शिकायत करते हुए कार्रवाई किए जाने की मांग की थी। इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद यह उठ रहा था कि अगर वाकई उक्त ज़मीन नागेन्द्रनाथ सिंह की है तो वे इसके लिए विधिवत कार्रवाई कराते लेकिन उन्होंने स्वयं ही खड़े होकर मकान तुड़वा दिया, जो कि विधि विरुद्ध था। इस संबंध में जब थाना प्रभारी जैतपुर ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद जांच उपरांत नागेंद्र नाथ सिंह समेत दर्जन भर अन्य आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। वहीं उन्होंने यह भी बताया कि जिस ज़मीन पर शिकायतकर्ता द्वारा पीएम आवास का निर्माण कराया जा रहा था, उक्त भूमि प्रथम दृष्टया जांच में नागेंद्र नाथ सिंह की होना पाया गया है।
Files
What's Your Reaction?






