मुख्यमंत्री मोहन यादव ने महाकुंभ को लेकर जिला प्रशासन को दिए निर्देश

Feb 10, 2025 - 16:24
 0  1
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने महाकुंभ को लेकर जिला प्रशासन को दिए निर्देश

भोपाल : महाकुम्भ प्रयागराज जा रहे श्रद्धालुओं के एमपी में जगह-जगह जाम में फंसे होने की खबर पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव संज्ञान लेते स्थानीय जिला प्रशासन और निकायों को जाम में फंसे  श्रद्धालुओं के लिए बुनियादी सुविधाओं की व्यवस्था करने के निर्देश दिए है.भोजन, पानी, ठहरने की समुचित व्यवस्था, शौचालय व्यवस्था करने के निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री ने श्रद्धालुओं से अपील की है की सुगम आवागमन व्यवस्था बनाने में प्रशासन का सहयोग करें,साथ ही इस क्षेत्र अंतर्गत सभी जनप्रतिनिधि भी प्रशासन के साथ व्यवस्था बनाने में सहयोग प्रदान करें. 


मुख्यमंत्री ने X पोस्ट कर लिखा.प्रयागराज महाकुम्भ 2025 में सम्मिलित होने जा रहे बड़ी संख्या में प्रदेश एवं अन्य प्रदेशों के श्रद्धालुओं का चाक घाट (रीवा) से लेकर जबलपुर-कटनी-सिवनी जिले तक यातायात प्रभावित होने से मार्ग अवरुद्ध हो गया है,वाहनों में ज्यादातर बुजुर्ग, महिलाएं एवं बच्चे भी शामिल हैं.यह क्षेत्र अंतर्गत सभी जिला प्रशासन से लेकर नगरीय निकायों के अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निर्देशित किया है कि तुरन्त श्रद्धालुओं सहित सभी प्रभावित लोगों के लिए बुनियादी सुविधाओं जैसे भोजन, पानी, ठहरने की समुचित व्यवस्था, शौचालय एवं अन्य नागरिक सुविधाओं का इंतजाम किया जाए। 


वही मोहन सरकार के मंत्री विश्वास सारंग का बयान सामने आया की मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को व्यवस्था बनाने की निर्देश दिए हैं साथ ही लोगों से भी अपील की है कि वह जिला प्रशासन का साथ है सारंग ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने महाकुंभ में बहुत अच्छा इंतजाम किया है सारंग ने मुख्यमंत्री योगी को इसके लिए बधाई भी दी है साथ ही विपक्ष पर भी आरोप लगाया है राज्यसभा में विपक्ष ने महाकुंभ में भगदड़ को लेकर स्थगन प्रस्ताव पर चर्चा की मांग की है। 

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow