बंगाल की खाड़ी में तूफान के चलते मध्य प्रदेश के मौसम में आएगा बदलाव अगले हफ्ते छायेगे बादल

28 नवंबर के बाद आ सकते है मौसम में बदलाव
मध्य प्रदेश के न्यूनतम तापमान में गिरावट का क्रम 28 नवंबर के बाद से शुरू होने के आसार हैं। वहीं, 26 और 27 नवंबर को कई हिस्सों में हल्की बारिश भी हो सकती है और बादल भी छाए रह सकते है।
बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवाती तूफान और पश्चिमी विक्षोभ के कारण बदल सकता है मौसम
एक बार फिर बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। अगले हफ्ते प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में बादल छाने के बाद हल्की बारिश हो सकती है।इसके बाद नवंबर अंत से तापमान में भी तेजी से गिरावट आएगी और तेज सर्दी पड़ना शुरू हो जाएगी। 28 नवंबर के बाद न्यूनतम तापमान में गिरावट का दौर शुरू होने के आसार हैं।
एमपी में दिख सकता है तूफान का असर
एमपी मौसम विभाग की मानें तो वर्तमान में बंगाल की खाड़ी में मिधिली तूफान उठा है, जिसके कारण 25 नवंबर तक उत्तर भारत में एक पश्चिमी डिस्टरबेंस पहुंच सकता है। इसके बाद प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है।मध्य प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में 26 से 28 नवंबर के बीच बादल छाने के साथ हल्की बारिश हो सकती है।आने वाले दिनों में दिन और रात के तापमान में गिरावट आने की संभावना जताई है।